Ayodhya: श्री राम मंदिर का निर्माण कार्य समय सीमा से पहले पूरा होने की संभावना, मंदिर में केवल 167 खंभे लगाना बाकी

अयोध्या (Ayodhya) राम नगरी में बन रहे श्री राम मंदिर (Shri Ram Mandir) का निर्माण कार्य निर्धारित समय सिमा से तीन महीने पहले पूरा होने की संभावना है. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के एक पदाधिकारी ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी. उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि, "भव्य श्री राम मंदिर का निर्माण समय सीमा से पहले पूरा होने की संभावना है.
आपको बता दे कि, श्री राम जन्मभूमि में ट्रस्ट के कार्यालय के प्रभारी प्रकाश गुप्ता (Prakash Gupta) ने से कहा की, ‘‘हमें विश्वास है कि, मंदिर नियत तारीख से तीन महीने ही पहले पूरा हो जाएगा इसलिए अब हमने समय सिमा दिसंबर 2023 के बजाय इसे पूरा करने के लिए सितंबर 2023 तक की समय सीमा को निर्धारित किया है.''
प्रकाश गुप्ता ने बताया कि, ‘‘भगवान श्री राम जी (Lord Shri Ram) के मंदिर का गर्भगृह अष्टकोणीय होगा और मंदिर अब आकार लेता हुआ दिखाई दे रहा है. मंदिर के पहले चरण का लगभग 75 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है. अब मंदिर में केवल 167 खंभे लगाना बाकी हैं.''
ट्रस्ट के सदस्य डॉ. अनिल मिश्रा (Dr. Anil Mishra) ने कहा कि, ‘‘मंदिर का निर्माण कार्य निर्धारित समय से बेहद आगे चल रहा है. जल्द ही गर्भगृह की बीम लगाने का कार्य भी शुरू हो जाएगा.''